India vs bangladesh 2nd T20 आज मैच का टॉस बांग्लादेश के पक्ष में गिरा। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया , शुरुआत में तो बांग्लादेश का फैसला सही साबित हुआ बांग्लादेश ने भारत के शुरूआती तीन सबसे बड़े विकेट संजू सैमसन ,अभिषेक शर्मा ,और भारत के कप्तान सूर्यकुमार का विकेट जल्दी ही गिरा दिया पूरी खबर बताते है इस आर्टिकल के जरिये।
Table of Contents
ToggleHighlight :
बांग्लादेश का टॉस जीतना: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो शुरू में सही साबित हुआ।
भारत की शुरुआती विकेट्स: भारत ने शुरुआती तीन बड़े विकेट जल्दी गंवाए, जिसमें संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव शामिल थे।
रिंकू और नितीश की साझेदारी: नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने मिलकर 115 रनों की शानदार साझेदारी की, जिससे भारत ने 221 रन का लक्ष्य बनाया।
हार्दिक पंड्या और रियान पराग का योगदान: हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों में 32 रन और रियान पराग ने 6 गेंदों में 19 रन बनाए।गेंदबाजों का प्रदर्शन: नितीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो और सभी गेंदबाजों ने एक- एक विकेट लेकर बांग्लादेश को 135 पर ऑल आउट कर दिया।
India vs bangladesh 2nd T20 में कैसा रहा भारतीय खिलाड़िओ का प्रदर्शन ?
India vs bangladesh 2nd T20 की आज जैसे शुरुआत हुई उसके देखने के बाद सभी को यही लगने लगा था की आज के खेल में भारत एक सम्मान जनक सके नहीं बना पायेगा ,क्युकी मैच के शुरुआत में ही दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा 15 रन और संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। सूर्यकुमार जो भारत के कप्तान है वो भी आज जल्दी आउट होकर पवेलियन चले गए। उसके बाद नितीश कुमार रेड्डडी आवर रिंकू सिंह ने एक शानदार साझेदारी बनाते हुए भारत को एक समानजनक लक्ष्य दिया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 बनाये।
India vs bangladesh 2nd T20 में इन खिलाड़िओ का भी योगदान अच्छा रहा।
India vs bangladesh 2nd T20 के मैच में रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी के साथ साथ हार्दिक पंड्या जिन्होंने 19 गेंदों में 32 रन बनाये। वंही रियान पराग ने भी मात्र 6 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन की शानदार पारी खेली और आउट हो गए अर्शदीप का भी 6 रनो का योगदान रहा जिससे भारत एक अच्छे लक्ष्य को प्राप्त कर पाया।
India vs bangladesh 2nd T20 के मैच में कैसी रही भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी ?
India vs bangladesh 2nd T20 के दूसरे मैच में आज भारत की बल्लेबाजी तो खूब शानदार रही साथ ही भारत के सभी गेंदबाजों की तरफ से गेंदबाजी भी खूब अच्छी देखने को मिली। शुअरुआत में ही अर्शदीप ने पहला विकेट भारत के नाम किया , बांग्लादेश का दूसरा विकेट भू जल्दी गिर गया जो की वाशिंगन सुंदर ने लिया था। आज के मैच में सभी गेंदबाजों को विकेट मिली थी पर भारतीय टीम की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती को दो दो विकेट मिले और इसी तरह से बांग्लादेश की टीम को 135 रन पर ऑल आउट करके इस सीरीज का दूसरा मैच भी जीत लिया।
मैच से जुड़े प्रश्न :
भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाये।
- बांग्लादेश का सबसे बड़ा विकेट कौन सा था?
बांग्लादेश के शुरूआती के तीन बड़े विकेट जल्दी गिरे, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हुई।
- रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी ने कितने रन की साझेदारी की?
दोनों ने मिलकर 115 रनों की शानदार साझेदारी की।
- कौन से गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए?
नितीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए।
- भारत ने सीरीज में कितना बढ़त बनाई?
भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
इसे भी पढ़े : Election commission of india Hariyana result :2024