Afghanistan vs South Africa के मैच में साऊथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बड़ी ही आसानी से हरा दिया है क्या है पूरी खबर जानने के लिए आर्टिकल को पढ़े।
Table of Contents
Toggleमैच से जुड़े HIGHLIGHT :
- साउथ अफ्रीका की शानदार बैटिंग
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के सामने 315 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। - कागिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी
कागिसो रबाडा ने 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी को धार दी और मैच में अहम भूमिका निभाई। - साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
सभी पांच गेंदबाजों ने विकेट लिया, जिसमें लुंगी इंगिडी और मुल्डर ने 2-2 विकेट, मार्क जनसेन और केशव महराज ने 1-1 विकेट लिया। - अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में कमी
अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह से नाकाम रही और उन्हें 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
साउथ अफ्रीका की एकतरफा जीत
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराकर मैच को अपने नाम किया, उनके बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार सामंजस्य दिखाया।
Afghanistan vs South Africa के मैच में साऊथ अफ्रीका के खिलाड़िओ ने दिखाई जबरजस्त बैटिंग।
Afghanistan vs South Africa के मैच में आज साऊथ अफ्रीका की तरफ से बड़ी ही जबदरस्त बैटिंग देखने को मिली। साऊथ अफ्रीका के खिलड़िओ ने पहले बैटिंग करते हुए अफगनिस्तान के सामने 315 रनो का पहाड़ जैसा विशाल स्कोर बना दिया। साऊथ अफ्रीका की टीम की तरफ से आज पहले बैटिंग करते हुए 1 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले है।
Afghanistan vs South Africa के मैच को साऊथ अफ्रीका ने अपनी जबरजस्त बॉलिंग का दिखाया जलवा।
Afghanistan vs South Africa के मैच में साऊथ अफ्रीका की बैटिंग के साथ साथ बॉलिंग भी कमाल की रही। आज साऊथ अफ्रीका के पांचो बॉलर को विकेट मिली जिसमे से सबसे ज्यादा विकेट कागिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए है। वंही मार्क जनसेन और केशव महराज को 1 -1 विकेट मिली है। इसी के साथ साथ लुंगी इनगिडी को और मुल्डेर को 2 -2 विकेट मिली है। और सभी गेंदबाजों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखया है।
लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न :
- साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को कितने रनों से हराया?
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से बड़ी ही आसानी से हराया। - साउथ अफ्रीका ने कितने रन बनाए?
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 315 रन का विशाल स्कोर रखा। - कागिसो रबाडा ने कितने विकेट लिए?
कागिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए, जो साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे। - साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कितने विकेट लिए?
साउथ अफ्रीका के सभी पांच गेंदबाजों ने विकेट लिया। सबसे ज्यादा 3 विकेट कागिसो रबाडा ने और 2 विकेट लुंगी इंगिडी और मुल्डर ने प्राप्त किए।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी कैसी रही?
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका के विशाल स्कोर का सामना करने में असफल रही, और टीम 107 रन से हार गई।
इसे भी पढ़े : Bangladesh vs India