India vs Bangladesh के दूसरा टेस्ट मैच आज यानि कि 27 सितम्बर को कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण आज के आज को रद्द कर दिया गया है। कानपूर में लगातार हो रही रही बारिश के कारण मैच हुआ रद्द। और आज का मैच सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका।
Table of Contents
ToggleHIGHLIGHT :
आर अश्विन का ऐतिहासिक विकेट: आर अश्विन ने नजमुल हुसैन शान्तो का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 420 विकेट पूरे किए, जिससे वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
आकाशदीप का धमाल: आकाशदीप ने लंच ब्रेक से पहले बांग्लादेश के दो महत्वपूर्ण विकेट गिराए, जिससे भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली।
टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जो बारिश के कारण सही साबित हुआ।
बांग्लादेश का संघर्ष: बांग्लादेश ने 35 ओवर में 107 रन बनाए, जिसमें उनके बल्लेबाजों ने मुश्किल पिच पर संघर्ष किया।बारिश का असर: लगातार बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया, जिससे केवल 35 ओवर का खेल हो सका।
India vs Bangladesh के 2ND टेस्ट मैच में अभी तक क्या हुआ ?
India vs Bangladesh के मैच की शुरुआत में ही जब आज टॉस हुआ तो आज टॉस भारत के पक्ष में गिरा ,टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश की वजह से पूरी पिच भी गीली थी ,जिसकी वजह से टॉस में भी देरी हुई ,पर आज के दिन की शुरुआत भारत की तरफ से आकाशदीप ने अच्छी शुरुआत दिलाई लंच ब्रेक के पहले आकाशदीप ने बांग्लादेश के 2 विकेट गिरा दिए ,और लुक ब्रेक के बाद आर अश्विन ने शान्तो का विकेट लेकर बांग्लादेश के स्कोर को 35 ओवर मे 107 रनो पर रोक दिया इसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया ,और मैच को रद्द कर दिया।
India vs Bangladesh के 2ND मैच में भारत की टीम में क्या क्या बदलाव हुआ है ?
India vs Bangladesh के दूसरे मैच में आज के दिन टीम में कोई भी ख़ास परिवर्तन देखने को नहीं मिला ,भारतीय टीम में जो जो खिलाडी पहले मैच में वही खिलाडी आज के मैच में भी थे। भारत ने पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 287 रनो से हराया था ,इस बार भारत बांग्लादेश को सीरीज हराकर पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह पहले नंबर पर करने को देखेगी।
India vs Bangladesh 2ND टेस्ट मैच में आर अश्विन ने रचा इतिहास।
India vs Bangladesh के बीच आज हो रहे मैच में अश्विन ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। आर अश्विन ने आज के मैच में नजमुल हुसैन शान्तो का विकेट लेते ही टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ चुके है ,इससे पहले ये ख़िताब भारत खिलाडी अनिल कुंबले के पास था जो 419 विकेट लेकर पर थे पर आज के मैच में आर अश्विन ने विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर के 420 विकेट के साथ अब दूसरे नंबर पर आ चुके है।
टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले खिलाडी कौन कौन है ?
टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विटेक लेने वाले खिलाडी जिसमे पहले स्थान पर श्रीलंका के 1. मुथैया मुरलीधरन ने 612 विकेट लिए है 2 . आर अश्विन ने 420 विकेट लिए है 3 . अनिल कुंबले ने 419 लिए है वंही इस सूची में रंगना हेराथ 354 विकेट ,हरभजन सिंह ने 300 विकेट लिए है।
India vs Bangladesh से जुड़े faq :
- आर अश्विन ने कितने विकेट लिए हैं?
. आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 420 विकेट लिए हैं।
- कौन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला खिलाड़ी है?
. मुथैया मुरलीधरन (612 विकेट) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
- किसने टॉस जीता?
. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया।
- बारिश के कारण मैच क्यों रद्द हुआ?
. लगातार बारिश और गीली पिच के कारण आज का मैच रद्द कर दिया गया।
- भारत का पिछला टेस्ट मैच कैसा रहा?
. भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 287 रन से हराया था।
इसे भी पढ़े : Manba finance ipo status 2024: