, , ,

India vs Sauth Africa 2nd t20 : भारत साऊथ अफ्रीका  से  3 विकेट से हारा। एक समय लग रहा था क़ि मैच भारत जीत जायेगा पर हुआ कुछ और !

India vs Sauth Africa

India vs Sauth Africa के बीच रविवार को यह मैच खेला गया , यह मैच साऊथ अफ्रीका के गकेबरह स्टेडियम में खेला गया इस मैच को सभी दर्शको ने दिल से सराहा है। मैच काफी रोमांच से भरा हुआ था। मैच में वरुण चक्रवर्ती  ने 5 विकेट लिए फिर भी भारत ये मैच हार गई पूरे मैच की जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

मैच से जुड़े Highlight :

वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन: वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में पांच विकेट लेकर अपनी शानदार बॉलिंग से सबको हैरान कर दिया। उनकी गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया था।

हार्दिक पंड्या की संघर्षपूर्ण पारी: हार्दिक पंड्या ने 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन थे। उनकी पारी ने टीम को कुछ उम्मीद दिलाई, लेकिन वह अकेले मैच नहीं जीत सके।

ट्रिस्टन स्टब्स का बेहतरीन प्रदर्शन: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने 47 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने मैच जीतने में सफलता पाई।

भारत की कमजोर बैटिंग: भारत की बल्लेबाजी में कोई भी खिलाड़ी 40 रन तक नहीं बना सका, जिससे टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में समस्या आई। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए।साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत: साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में ही 124 रन का लक्ष्य पार कर लिया, जिससे भारत को इस रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

India vs Sauth Africa 2nd t20 के मैच के Highlight  कौन कौन से है ?

India vs Sauth Africa के बीच यह मैच नदे ही रोमांच से भरा हुआ था आइये आपको मैच के कुछ हाईलाइट के बारे में बताते है। 

1 . वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 5 विकेट लिए। 

2 . भारत की तरफ से हाईस्कोरर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या रहे जिन्होंने 39 रन बनाये। 

3 . साऊथ अफ्रीका के तरफ से हाईस्कोरर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स रहे जिन्होंने 47 रनो की पारी खेली। 

4. ट्रिस्टन स्टब्स इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। 

5 . वरुण चक्रवर्ती इस मैच के सबसे कम रन  देने वाले बॉलर भी रहे।

India vs Sauth Africa 2nd t20 में वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट।

India vs Sauth Africa के मैच को रविवार के दिन खेला गया। इस मैच में भारत की तरफ से कुछ ख़ास बैटिंग नहीं हुई , आज भारत ने  20 ओवर में सिर्फ 124 रनो का छोटा लक्ष्य ही साऊथ अफ्रीका को दिया। आज लग ही रहा था की भारत ये मैच जीत सकती है सभी दर्शको ने भी उम्मीद छोड़ दी थी हुआ भी कुछ ऐसा ही पर वरुण चक्रवर्ती की शानदार बॉलिंग के सामने एक पल को तो ये भी लगा था कि भारत इस मैच को जीत जायेगा पर आज वरुण के 5 विकेट भी किसी काम नहीं आये और भारत ये मैच 19 ओवर में ही हार गया।

India vs Sauth Africa 2nd t20  के मैच में भारत की आज बल्लेबाजी दिखी कमजोर !

India vs Sauth Africa के बीच दूसरा t20 मैच खेला गया। भारत की तरफ से बैटिंग की शुरुआत करने उतरे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आज दोनों ही ओपनर थोड़ा सा सहमे हुए दिखाई दे रहे थे साऊथ अफ्रीका के मार्को जनसेन  के सामने भारत के बिस्फोटक बल्लेबाज बड़ा शॉट मरने के चक्कर में संजू सैमसन पहले ओवर की तीसरी गेंद में ही आउट होकर चले गए और दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए और आज किसी भी बैट्समैन की नहीं चली भारत का कोई भी बल्लेबाज 40 का स्कोर भी नहीं प्राप्त कर सका।

लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न :

  1. वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में कितने विकेट लिए?

वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में शानदार 5 विकेट लिए।

  1. भारत का सबसे ज्यादा रन कौन सा बल्लेबाज बना?

भारत का सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए, जिन्होंने 39 रन की पारी खेली।

  1. साउथ अफ्रीका ने भारत को किस ओवर में हराया?

साउथ अफ्रीका ने भारत को 19 ओवर में ही 124 रन का लक्ष्य पार कर जीत लिया।

  1. ट्रिस्टन स्टब्स को क्यों ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया?

ट्रिस्टन स्टब्स को उनकी 47 रन की मैच जिताऊ पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

  1. भारत की बल्लेबाजी में क्या कमी रही?

भारत की बल्लेबाजी में कोई भी बल्लेबाज 40 रन तक नहीं बना सका, जिससे टीम को एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में परेशानी हुई

इसे भी पढ़े : India vs South Africa t20 

Related Article

Zimbabwe vs Pakistan

Zimbabwe vs Pakistan 2nd T20 दूसरे मैच में पकिस्तान ने 10 विकेट से जीता। सूफियान मुकीम ने झटके 5 विकेट। ज़िम्बाब्वे की टीम को बुरी तरह से मिली हार।

Zimbabwe vs Pakistan 2nd T20  3 दिसंबर को खेला गया इस मैच में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे की टीम को बुरी तरह से हराकर मैच  जीत

Read More »
Skoda Kylaq

Skoda Kylaq आ चुकी है भारत में भी छाया स्कोडा के 7 वैरियंट्स कायलाक का क्रेज़  अब स्कोडा मार्किट में तहलका मचाने को तैयार है।

Skoda Kylaq 2 दिसंबर 2024 को लॉन्च हो चुकी है। जिसके सिर्फ लुक मात्र से ही हर जगह इसका क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है।

Read More »
Iran suapreme Ledaer

 Iran supreme Leader khamenei ईरान के नेता ने चुना अपना उत्तराधिकारी जाने कौन है वो ! 2024 में कौन बनेगा ईरान का राष्ट्रपति ?

Iran suapreme Ledaer khamenei जो कि ईरान के सर्वोच्च नेता है उन्होंने हालहि में अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। Iran supreme Leader ने बताया है

Read More »
Categories

Most Viewed Article (Sports)

Visit here for news & Updates of Movies | Web Series | T.V. Shows |

Best Place For Entertainment Info

Raghav Raj

Follow us

Facebook
Twitter
WhatsApp
Pinterest
Telegram