Iran suapreme Ledaer khamenei जो कि ईरान के सर्वोच्च नेता है उन्होंने हालहि में अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। Iran supreme Leader ने बताया है की उनका यह फैसला पूर्ण रूप से सही होनेवाला है। कौन है वो जाने के लिए आर्टिकल में बने रहे।
Table of Contents
Toggleआर्टिकल से जुड़े HIGHLIGHT :
- ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने चुन लिया अपना उत्तराधिकारी, मुजतबा खामेनेई का नाम आया सामने!
- क्या खामेनेई ने अपने बेटे मुजतबा को चुना उत्तराधिकारी? जानें इस फैसले के पीछे की वजह!
- ईरान में खामेनेई के उत्तराधिकारी के रूप में मुजतबा की नियुक्ति, क्या बदलेगा देश की राजनीति?
- मुजतबा खामेनेई: ईरान के सबसे शक्तिशाली नेता के उत्तराधिकारी बनने की ओर एक कदम और!
- खामेनेई के बेटे मुजतबा को उत्तराधिकारी बनने का मौका! क्या इस फैसले से ईरान की राजनीति में आएगा बदलाव?
Iran supreme Leader khamenei ने किसे चुना अपना उत्तराधिकारी ?
Iran supreme Leader khamenei ने बीते हुए दिनों में बताया जा रहा है कि अपने स्वस्थ से लेकर कफी दिक्क्तों का सामना कर रहे तो उन्होंने अपने दूसरे बेटे मुजतबा को अपना उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय लिया है ऐसा खा जा रहा है। हालांकि इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं की गया है। वर्तमान समय में अयातुल्ला Iran supreme Leader ईरान के राष्ट्रपति थे उन्होंने अपने बेटे को उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है ऐसा अनुमान है।
🔴 Exclusive
— Khamenei Media (@Khamenei_m) November 8, 2024
📹 “Victory is from God”
The short documentary, “Victory is from God,” contains never before seen footages of Martyr Sayyid Hassan Nasrallah's meetings with the Leader of the Islamic Revolution, Imam Khamenei.
👇 To watch the full video:https://t.co/3LNjkVNBoH pic.twitter.com/7wWO4R45vH
Iran supreme Leader khamenei को लीडर कब चुना गया है ?
Iran supreme Leader khamenei ही ईरान के नए लीडर बन रहे है। रिपोर्ट्स की माने तो 26 सितंबर को ही ईरान के एक्सपर्ट ने 26 सितंबर को उनको सर्वोच नेता चुन लिया था। बताया जा रहा है क़ि Iran supreme Leader अयातुल्ला अली ख़ामेनेई ने अपना उत्तराधिकारी को गोपनीय तरीके से चुनने का फैसला किया था और असेंबली के 60 सदस्यों को कहा था इसके बाद ही मुजतबा के नाम पर मुहर लगाई गई और सहमति हुई।
मुजतबा खामेनेई कौन है और क्या करते है ?
मुजतबा खामेनेई एक इस्लामिक मामलो के बहुत जानकार बताये जाते है। 1969 में उनका जन्म ईरान के मशहद शहर में पैदा हुए थे जो वर्तमान में 55 साल के है। खबरों की माने तो ईरान में 2009 में राष्ट्रपति चुनाव के बाद विरोध के प्रदर्शन को हिंसक तरिके से दबाने के बाद वः सुर्खियों में छ गए थे। चुनाव में कुछ गड़बड़ी के कारण ही उन्होंने यह तरीका अपनाया था।
लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न :
- ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अपना उत्तराधिकारी क्यों चुना?
- क्या मुजतबा खामेनेई को सचमुच ईरान का अगला सुप्रीम लीडर बनाया जाएगा?
- मुजतबा खामेनेई कौन हैं और उनका राजनीतिक करियर कैसा रहा है?
- क्या खामेनेई का स्वास्थ्य खराब होने से उनका उत्तराधिकारी चुनने का निर्णय लिया गया?
- मुजतबा खामेनेई का राजनीतिक प्रभाव और ईरान में उनकी स्थिति क्या है?
Read more …. Tilak Varma ने जड़े लगतार 2 शतक