Manba finance ipo status आउट हो चूका है आप सभी तो अभी तक पता चल ही गया होगा पर इसे कैसे चेक करे की आपको अलॉटमेंट मिली है या नहीं ये आपको हम इस आर्टिकल के जरिये बताते है इसे चेक करने के लिए कई जगहों पर वेबसाइट के लिंक भी आ चुके है। जिससे अआप पता कर सकते है कि आपका अलोटमेंट स्टेटस की स्तिथि क्या है ।
Table of Contents
ToggleHIGHLIGHT :
अभिदान का रिकॉर्ड: Manba Finance IPO को 224 गुना अभिदान मिला, जो निवेशकों के लिए बड़ा अवसर है।
अलॉटमेंट चेक करने के तरीके: अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए रजिस्ट्रार और बीएसई की वेबसाइट का उपयोग करें।
जल्द जानें स्टेटस: अलॉटमेंट स्टेटस 26 सितम्बर को जारी किया गया; तुरंत चेक करें।
सरल प्रक्रिया: रजिस्ट्रार की साइट पर पैन, आवेदन संख्या और IFSC डालकर आसानी से जानकारी प्राप्त करें।बीएसई पर आसान सर्च: बीएसई वेबसाइट पर इक्विटी चुनकर आवेदन संख्या और पैन डालें, और स्टेटस जानें।
Manba finance ipo के निवेशकों को हुआ बहुत लाभ।
Manba finance ipo में जिन जिन निवेशकों ने पैसा निवेश किया था उन सभी के लिए ये बहुत ही ख़ुशी की बात है क्युकी 25 सितम्बर तक इन सभी शेयरों को बोली लगने की अंतिम तारीख थी। साथ कल साम होते होते इसे लगभग 224 गुना का अभिदान प्राप्त हुआ था। आज के दिन यानि की 26 सितम्बर को इसके अलॉटमेंट स्टेटस की अंतिम तारीख थी ,आपको अलॉटमेंट मिली है या नही उसके लिए अहम आपको एक तरीका बता रहे है जिससे आप अपना अलॉटमेंट आराम से पता कर सकते है।
Manba finance ipo ऐसे जाने अपना अलॉटमेंट स्टेटस ?
Manba finance ipo स्टेटस चेक करने के दो तरीके है और दोनों ही तरीको से अलॉटमेंट का स्टेटस जान सकते है , जिसमे से पहला तरीका है रजिस्ट्रार का इसमें आप इश्यु के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जा कर पता कर सकते है। और दूसरा तरीका यह है आप बीएसई की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट की स्तिथि की जांच आकर सकते है।
Manba finance ipo स्टेटस रजिस्ट्रार की साइट पर कैसे चेक करे ?
Manba finance ipo के रजिस्ट्रार का लिंक Link Intime Private Ltd है। आप अपने अलॉटमेंट स्टेटस की जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर जा कर वंहा पर सबसे पहले कंपनी के नाम का चयन करे फिर अपना पैन नम्बर ,आवेदन संख्या ,डीपी /क्लाइंट आईडी या खाता संख्या ,उसके बाद आईएफएसी डालकर सबमिट करे तो आप पता कर सकते है की आपका अलॉटमेंट स्टेटस क्या है।
Manba finance ipo स्टेटस बीएसई की वेबसाइट पर कैसे चेक करे ?
Manba finance का स्टेटस बीएसई की वेबसाइट पर देखने के लिए सबसे पहले बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx यंहा पर जाकर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे तो आपको इक्विटी सेलेक्ट कर देना है और फिर नीचे आकर अप्लीकेशन नाम में आकर Manba finance चुनकर आवेदन संख्या और पैन नंबर डालकर सर्च करने से आपका अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।
Manba finance ipo से जुड़े FAQ :
- Manba Finance IPO में आवेदन कैसे करें?
Manba Finance में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
- अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
पहला रजिस्ट्रार की वेबसाइट या दूसरा बीएसई की वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकते है।
- अलॉटमेंट न मिलने पर पैसे कब वापस मिलेंगे?
अलॉटमेंट न होने पर पैसे आमतौर पर 3 से 5 दिन में लौटा दिए जाते है।
- कितने शेयरों का अलॉटमेंट मिल सकता है?
यह निर्भर करता है आवेदनों की संख्या और आपके द्वारा आवेदन की गई संख्या पर भी निर्भर करता है।
- क्या मैं अलॉटमेंट स्टेटस के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकता हूँ?
जी हाँ बाहर के कुछ ब्रोकिंग ऐप्स में भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का विकल्प होता है।
इसे भी पढ़े : Urmila amntodkar divorce