Pbks vs Srh के बीच 12 अप्रैल को मैच खेला गया इस मैच में Pbks ने 245 रन का टारगेट पहले बैटिंग करते हुए Srh को दिया पर आज अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने पंजाब की बॉलिंग को तहसनहस कर दिया और मैच को बड़े ही आराम से जीत लिया आवर जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Table of Contents
Toggleमैच से जुड़े HIGHLIGHT :
- अभिषेक शर्मा का बल्ला बोला तूफानी अंदाज़ में – सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन, गेंदबाजों की हालत कर दी खस्ता!
- 245 रन का टारगेट भी छोटा लगने लगा – SRH ने चेज़ किया इतने आराम से जैसे नेट प्रैक्टिस चल रही हो!
- श्रेयस अय्यर की शानदार फायरिंग इनिंग – PBKS की ओर से 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली!
- ट्रैविस हेड की तेजतर्रार शुरुआत – सिर्फ 37 गेंदों में 66 रन, शुरुआत से ही दबाव बना दिया।
राजीव गांधी स्टेडियम बना रन मशीन का मैदान – दोनों टीमों ने दिखाया IPL का असली धमाका!
Pbks vs Srh के बीच खेले गए मैच में Pbks के अच्छे स्कोर बनाने के बाद भी Pbks यह मैच हार गई।
Pbks vs Srh के बीच का यह मैच राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया। मैच का टॉस जीतकर Pbks ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। Pbks की तरफ से आज सभी बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए Srh के सामने 245 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया जिसमे श्रेयष अय्यर ने 82 रन जो की पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये थे जिसकी मदद से पंजाब की टीम ने यह विशाल स्कोर खड़ा किया पर आज ट्रैविस हेड और अभिषके शर्मा की तूफानी पारी के वजह से Pbks यह मैच हार गई।
Pbks vs Srh के मैच में दिखी अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी।
Pbks vs Srh के मैच जब Pbks ने Srh के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया तो इसका पीछा करने उतरे अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने शुरुआत से ही गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी। दोनों ही ओपनर ने आज गेंदबाजों को परेशानी में दाल दिया की बॉल करे तो करे कहाँ। Pbks के सभी गेंदबाजों की आज दोनों ओपनर ने मिलकर खूब जोरदार पिटाई की ट्राविस हेड ने आज 37 गेंदों में 66 रन और अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनो की धुंआधार पारी खेली।
Pbks vs Srh के मैच में कौन रहे वो सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाडी।
Pbks vs Srh के मैच में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले पहले खिलाडी
- अभिषके शर्मा ( 55 गेंद में 141 रन )
- श्रेयष अय्यर ( 36 गेंदों में 82 रन )
- ट्रैविस हेड ( 37 गेंदों में 66 रन )
- प्रभसिमरन सिंह ( 23 गेंदों में 42 रन )
- मार्कस स्टॉयनिस ( 11 गेंद में 34 रन )
लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न :
- PBKS vs SRH मैच में किसने सबसे अधिक रन बनाए?
अभिषेक शर्मा – 55 गेंदों में 141 रन, ताबड़तोड़ पारी! - PBKS ने कितने रन का टारगेट दिया था?
245 रन – लेकिन SRH ने उसे बच्चों का खेल बना दिया। - मैच में टॉस किसने जीता और क्या चुना?
टॉस PBKS ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। - मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा?
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की ओपनिंग पार्टनरशिप ने ही मैच पलट दिया।
5. यह मैच कहाँ खेला गया था?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में।
इसे भी पढ़े : मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट