Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 में आज में भारतीय खेमे को बहुत ही खुश कर दिया है क्युकी आज हुए दोनों ही मैचों में अपनी जीत दर्ज की है। Vinesh Phogat ने पिछले मैच में हार का आमना किया था | लेकिन आज वो पूरी तरह से तैयार थी | आज जैसे ही मैच शुरू हुआ तो पहले और दूसरे मैच में उन्होंने दो शानदार जीत दर्ज की है और इसी के साथ ही वह सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
Table of Contents
ToggleVinesh Phogat Paris Olympic 2024 – HIGHLIGHT :
Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 की शानदार जीत: पेरिस ओलिंपिक 2024 में Vinesh Phogat ने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आत्म-विश्वास से भरपूर प्रदर्शन: विनेश ने आत्म-निर्भरता और आक्रामक रणनीति के साथ पहले और दूसरे राउंड में शानदार जीत दर्ज की।
अटैकिंग तकनीक का सफल प्रयोग: विनेश ने मैच में आक्रामक तकनीक अपनाई, जिससे उन्हें लगातार अंक मिले और उन्होंने उक्शाना के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
लीड बनाए रखने में सफल: Vinesh Phogat ने अपने आत्म-विश्वास और तकनीक से मैच में लीड बनाए रखी और सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया।
फाइनल की उम्मीदें: सभी भारतीयों को पूरा विश्वास है कि Vinesh Phogat सेमीफाइनल और फाइनल दोनों जीतेंगी।
आज मैच शुरू होते ही विनेश पहले से खूब आत्मनिर्भर दिख रही थी पहले से ही हमले के मूड में दिख रही थी और जंहा तक उनकी यह सोच पूरी तरह से सही भी साबित हो रही थी | जिसका परिणाम यह हुआ की विनेश फोगाट ने पहले ही राउंड में 2 पॉइंट अपने नाम कर लिया। Vinesh Phogat ने आज अटैक की तकनीक अपनाई थी जो की आज सही भी साबित हो रही थी क्युकी उन्हें पॉइंट पे पॉइंट मिल रहे थे | आज उन्हें देख के यह लग ही नहीं रहा था की वो उक्रेन के फाइनलिस्ट के साथ खेल रही थी।
Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 ने अपनी लीड को बरक़रार रखा
Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 आज शुरुआत से ही अटैक मूड में नजर आए रही थी उन्होंने आज अपने पहलवानी दांव का सही इस्तेमाल किया है जो आज दिखा मैच के पहले राउंड में ही विनेश ने 2 point हासिल कर लिए | यह सिलसिला यही तक नहीं रुका आज विनेश फोगाटऐसा लग रह था मानो की वो आज डिफेन्स करने ही नहीं आई है, पहले रांउड के बाद में भी उन्होंने अपनी लीड को बरकरार रखा और इसी के साथ दूसरे राउंड में उक्शाना को 2 point मिले पर इसके बावजूद विनेश दूसरे राउंड में 3 point की लीड से आगे ही चल रही थी।
Vinesh phogat ने कैसे जीता सेमि फाइनल :-
Vinesh Phogat ने दूसरे राउंड पर लीड को संभल रखा था पर दूसरे राउंड की अंत में तो उक्शाना ने लेग अटैक किया और इसी के साथ उनको 2 पॉइंट मिले, पर इसके बावजूद फिर भी लीड में ही थी।
तीसरे राउंड में विनेश फोगाट को थोड़ा डिफेंस करती हुई दिखी | जिसका फायदा उक्शाना को मिला और इसके साथ उन्हें 2 पॉइंट मिले, फिर भी इस मैच को विनेश ने 2 पॉइंट की लीड से इस मैच को जीत लिया और सेमि फाइनल में चली गई। सभी भारतीयों का यह मानना है की विनेश फोगाट सेमि फाइनल जीती और साथ ही फाइनल में भी जीते |
English Commentary when #VineshPhogat won the Semi Final Match :
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 6, 2024
“ We have seen some courageous women at the Olympics, but this 29 year old from India tops them all, She fought the system, she was alone, she was down, she was broken, she got up, fought against the world and… pic.twitter.com/8IPQENDmZu
Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 के कुछ FAQs:-
Que.1. Vinesh Phogat ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में कितने मैच जीते?
- विनेश ने पेरिस के ओलिंपिक 2024 में दोनों मैचो को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
विनेश फोगाट की जीत की रणनीति क्या थी?
- विनेश ने आक्रामक रणनीति अपनाई, जिससे उन्होंने पहले और दूसरे राउंड में लगातार अंक प्राप्त किए और अपनी बढ़त बनाए रखी।
Que.2. Vinesh Phogat ने किस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच खेला?
- विनेश ने उक्शाना नाम की उक्रेनी फिनालिस्ट के खिलाफ मैच खेला।
Que.3. Vinesh Phogat ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कैसे किया?
- विनेश ने पहले और दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन किया, अपनी आक्रामक तकनीक से लगातार अंक प्राप्त किए और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
Que.4. क्या भारतीय दर्शकों को विनेश Phogat सेमीफाइनल में जीत की उम्मीद है?
- हां, सभी भारतीय दर्शकों को उम्मीद है कि विनेश सेमीफाइनल और फाइनल दोनों जीतेंगी |