Virat kohli एक भरतीय खिलाडी है और इसी के साथ उनकी गिनती महान खिलाड़िओ में की जाती है। विराट कोहली एक भारतीय परिवार से आते है जिनके शुरूआती दिन बहुत ही संघर्ष भरे थे। आपको इस आर्टिकल में बताते है , विराट कोहली के परिवार और उनके कुछ महान रिकॉर्ड के बारे में जिन्हे तोडना लगभग किसी के बस की बात नहीं है।
Table of Contents
Toggleआर्टिकल से जुड़े Highlight :
- 50 ODI शतक: विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 50 शतक बनाए हैं, जो एक अद्वितीय रिकॉर्ड है।
- सबसे तेज रन: उन्होंने सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
- IPL में सर्वाधिक रन: विराट ने एक ही IPL सीजन में 973 रन बनाकर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया।
- 80 शतक: उनके नाम कुल 80 शतक हैं, जिसमें सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं।
पहला 8000 रन वाला खिलाड़ी: IPL में सबसे ज्यादा 8000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं विराट कोहली।
Virat kohli का जन्म कब और किस शहर में हुआ था ?
Virat kohli का जन्म 5 नवम्बर 1988 को भारत के दिल्ली शहर था। विराट कोहली बचपन से ही दिल्ली में ही पले थे। विराट कोहली 1998 में दिल्ली के वेस्ट क्रिकेट एकेडमी में एक बैट्समैन के तौर पर प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़िओ में से एक खिलाडी थे। विराट कोहली सन 2002 में दिल्ली की तरफ से अंडर 15 टीम के लिए खेला था। उसके बाद विराट कोहली सन 2003 से लेकर 2004 तक विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी भी रहे थे।
Virat kohli के सबसे बड़े रिकॉर्ड कौन- कौन से है ?
Virat kohli ने वैसे तो बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये है है पर उन्ही में कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी है जिन्हे तोडना किसी के बस की बात नहीं आइये जानते है रिकॉर्ड कौन कौन से है।
( 1 ) बात करे विराट कोहली के पहले रेकर की तो विराट कोहली ने odi फॉर्मेट में 50 शतक का रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ पाना शायद नामुमकिन सा है।
(2 ) विराट कोहली के नाम सबसे तेज 8000 रन ,( 175 innings ) , 9000 रन ( 194 innings ) और सबसे तेज 10000 रन ,11000 रन , 12000 रन और साथ ही सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है जिसके आसपास भी कोई नहीं दिखता है।
(3 ) विराट कोहली ने एक Ipl सीजन में सर्वाधिक 973 रन बनाये है।
(4 ) विराट कोहली ने अभी तक कुल 80 शतक मारे है जिससे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही है और उनका यह रिकॉर्ड भी तोड़ पाना मुश्किल है।
( 5 ) विराट कोहली ने Ipl सबसे ज्यादा 8000 रन पूरे करनेवाले पहले खिलाडी है।
लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न :
- विराट कोहली का जन्म कब और कहाँ हुआ?
विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 में दिल्ली शहर में हुआ।
- विराट कोहली ने किस उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया?
उन्होंने 1998 में वेस्ट क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू किया।
- विराट कोहली का पहला इंटरनेशनल मैच कब था?
उनका पहला ODI मैच 2008 में था।
- किस प्रकार के रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाए हैं?
उन्होंने ODI और T20 में सबसे ज्यादा शतकों, और IPL में सर्वाधिक रन बनाने के कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
- विराट कोहली को कब टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनाया गया?
उन्हें 2014 में टेस्ट क्रिकेट में भारत का कप्तान बनाया गया था।
इसे भी पढ़े : Gautam gambhir के कोच बनने के